Stuart Broad takes the final wicket, and his tenth of the match, as England beat the West Indies to regain the Wisden Trophy at Old Trafford. Chasing 399 for victory, West Indies got bowled out for 129 runs in 37.1 overs to suffer their second successive defeat after the second Test at this same venue. Woakes got 5 wickets while Broad got 4 to finish the match with figures of 10 wickets for 67 runs, his 3rd-best performance in Test cricket. Broad also went past James Anderson as England's leading 4th-innings wicket taker with 79 scalps and finished the series as the best bowler with 16 wickets from 2 Tests.
विंडीज को हराकर इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. तीन मैचों की सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीत लिया है. इस जीत के सबसे बड़े हीरो क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड रहे. जिन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर विंडीज के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया. मैनचेस्टर में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने विंडीज को 399 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन, टीम लक्ष्य से पहले ही यानी 129 रनों पर सिमट गयी. लिहाजा, इंग्लैंड ने 269 रनों से मेहमान टीम को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. जेसन होल्डर की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम ने शुरूआत अच्छी की थी. पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी.
#StuartBroad #Manchester #ENGvsWI